कार्यक्रम का संचालन जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम के सदस्य प्रिंस अग्रवाल ने करते हुए सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों से अवगत करा राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दी। नरेंद्र त्यागी ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें मेरठ के 12 ब्लॉकों में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ - चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डॉ. हिमांशु शर्मा ने नेहरू युवा केंद्र की सराहना करते हुए युवाओं को केंद्र से जुड़ने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को समझना चाहिए।
मुख्य अतिथि ले. कर्नल अमरदीप त्यागी ने युवाओं को संत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने चरित्र और कार्यों से देश - विदेश में पहचान बनाई। आज के युवा अगर स्वामी विवेकानंद के बताए और दिखाए गए मार्ग पर चलें तो वह श्रेष्ठ भारत बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। अतिथियों और नेहरू युवा केंद्र के अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दस युवा स्वयं सेवकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण - पत्र देकर सम्मानित किया। अंत में बिधु भूषण मिश्रा ने उपस्थित अतिथियों और युवाओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी युवाओं को युवा शपथ ग्रहण कराई।कार्यक्रम को सफल बनाने में एम.आई.ई.टी ग्रुप के मीडिया प्रभारी डॉ. अजय चौधरी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हितेश शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के प्रशासनिक सहायक शेखर चंद्र खुल्वे और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मो. शोएब का विशेष योगदान रहा।
0 Comments