Subscribe Us

शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित फ्रेशर पार्टी में छात्र-छात्राओं ने मचाया धमाल



शोभित विश्वविद्यालय मेरठ मे सत्र 2022-23 के नवागंतुक छात्र छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की परंपराओं के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो डॉ जयानंद एवं वरिष्ठ शिक्षकों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ जयानंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शोभित विश्वविद्यालय क्लासरूम शिक्षा के साथ-साथ अपने छात्र छात्राओं को प्रत्येक क्षेत्र में एक समान उन्नति करने के पर्याप्त अवसर प्रदान करती है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए सभी नवागंतुक छात्र छात्राओं को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।




कार्यक्रम के दौरान नवागंतुक छात्र छात्राओं ने रैंप वॉक, डांस, रैप सॉन्ग, बीट बॉक्सिंग एवं कविताएं प्रस्तुत कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से नए और पुराने छात्रों ने  एक-दूसरे के साथ आपसी तालमेल भाईचारा और स्नेह का परिचय दिया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई विभिन्न प्रस्तुतियों को जजों द्वारा परखा गया। जिसके आधार पर 

मिस्टर फ्रेशर का ताज अमरदेव (एमबीए) और मिस फ्रेशर का अनु (एमबीए) के सर सजा। मिस्टर चार्मिंग ऋषभ छेत्री (बीबीए) और मिस चार्मिंग काशवी दीक्षित (बीटेक कंप्यूटर साइंस), मिस्टर इवईंग पवन (बीबीए) और मिस इवनिंग आँचल पटेल (बीबीए),  बेस्ट कॉस्चुम् मेल सिद्धार्थ कुमार गौतम (बीटेक बीएम) और बेस्ट कॉस्चुम् फीमेल ऋतु (बीटेक कंप्यूटर साइंस) और तृप्ति (बीबीए),  बेस्ट पेरसोनालिटी मेल गौरव कुमार (बीटेक बीटी)  और बेस्ट पेर्सोनालिटि फीमेल् संदीप कौर (बीएसी अग्रीकल्चर)। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गणेश भरद्वाज ने धन्यबाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स कोऑर्डिनेटर सुबंधु प्रकाश, नीरज, कुन्दन कुमार, सुबोध कुमार,  प्रिंस दुबे,  कुंदन कुमार , पंकज कुमार अलीना मीनि, आरबी, दिलेंद्र कुमार, साजिद अली, मोहम्मद निजामुद्दीन आदि का सहयोग रहा। 

कार्यक्रम में डॉ अशोक गुप्ता, मोहम्मद आमिर, शमशाद हुसैन,डॉ अनिल कुमार निशाद, डॉ कृष्णंदन टी टी, नेहा भारती, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ अनिकेत कुमार, रमन कौशिक, आयुष मदान्, डॉ मनोज कुमार, डॉ नवनीश त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments