नई शिक्षा नीति एवं युवाओ के दम पर देश फिर से बनेगा दुनिया का सिरमौर- प्रो डॉ जेएस विर्क, कुलपति, सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी असम, गुवाहाटी, मुख्य अतिथि
देश भर से आये चार सौ से अधिक विख्यात शिक्षाविदो, वैज्ञानिको, शिक्षको, शोधार्थियों को सम्मान प्रतीक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में नवभारत निर्माण में नयी शिक्षा नीति की भूमिका विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का अयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सो/राज्यो से पधारे विख्यात शिक्षाविदों, साहित्यकारो, वैज्ञानिको एवं शोधार्थियों ने नयी शिक्षा नीति को बहुत शानदार रोजगारपरक/मूल्यपरक एवं ऐतिहासिक बताते हुए इस शिक्षा नीति एवं युवा शक्ति के बल पर भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने का आवहृन किया।
इसके साथ ही शिक्षक सम्मान-2023 में देश भर से आये शिक्षाविदो को शॉल, स्मृति चिन्ह, एवं सम्मान प्रतीक भेट कर उनको सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि शिक्षिक/गुरु का सम्मान इस धरा पर किये जाने वाले सभी सम्मानो में सर्वोच्च है, क्योंकि एक गुरु की पाठशाला में डॉक्टर्स, इंजीनियर, आईएएस, वैज्ञानिक के साथ-2 प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति भी तैयार होते है। उन्होने नयी शिक्षा नीति को नवाचारो एवं तकनीक का बेजोड़ संगम बताते हुए इसे बुलन्द भारत की बुलन्द तस्वीर करार दिया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के डॉ सीवी रमन ग्रार्स कोर्ट में आयोजित नव भारत निर्माण में नयी शिक्षा नीति की भूमिका राष्ट्रीय सेमीनार एवं शिक्षक सम्मान समारोह-2023 का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि/वक्ता प्रो जेएस विर्क, कुलपति ओपीजेएस यनिवर्सिटी प्रो राजेश पाठक, प्रो संजीव वर्मा, प्रिंसिपल साईन्टीस्ट आईसीएआर, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, परिसर निदेशक डॉ प्रताप आदि ने सरस्वती माँ का प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि प्रो जेएस विर्क ने कहा कि नयी शिक्षा नीति बहुत ही शक्तिशाली, मूल्यपरक एवं नवाचारो के बेजोड़ संगम का मिश्रण है। इसके दम पर भारत फिर से विश्व गुरु बनेगा। एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार को वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ प्रशान्त यादव, डॉ उमेश सिंह, एकेटीयू के उपकुलसचिव डॉ डीपी सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर वीजीआई के कुलसचिव डॉ रवि शंकर, शिक्षा निदेशक डॉ पीसी दुबे, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, मारूफ चौधरी, विक्रांत चौधरी, पूजा शर्मा, पूजा सिंह, सुप्रिया सिंह, आईशा सिंह, विधिशा तोमर, स्कूल प्रिंसिपल संजिया वालिया, मयंक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा समेत हजारो लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षा संकाय के प्राचार्य प्रो डॉ संजय तिवारी ने किया।
0 Comments