Subscribe Us

एमआईईटी के बीएड विभाग में चार दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यशाला का शुभारंभ




मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्कूल ऑफ एजुकेशन के बी.एड विभाग में चार दिवसीय फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम फॉर यूथ कार्यशाला आरंभ की गई। कार्यशाला का आयोजन एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया I कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यूथ को रोजगार प्राप्त करने में मदद करना, अच्छी जगह अपने धन का इन्वेस्टमेंट कैसे करे तथा अन्य बहुत सी फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स के विषय में प्रशिक्षित कराना है।
कार्यशाला के प्रथम दिन फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजन(कोना-कोना शिक्षा) के कोऑर्डिनेटर श्री बृजेश मोहन शर्मा एवं श्रीमती अर्चना शर्मा स्पीकर दा सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) एंड एन आई एस एम ने सभी छात्र -छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के द्वारा फाइनेंसियल प्रॉब्लम को दूर करने का प्रशिक्षण प्रदान किया I कार्यक्रम का आयोजन कोऑर्डिनेटर मयंक वर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.एङ विभाग के सभी छात्र -छात्राएं एवं शिक्षकों अशोक कुमार शर्मा, रजनीश कौशल, प्रवेश कुमार आदि का सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments