मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्यारेलाल जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ कौशलेंद्र सिंह, एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, रक्तदान शिविर कोऑर्डिनेटर अजय चौधरी ने फीता काटकर किया।
एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा महादान है, जिससे अनेक जिंदगियां बचाई जा सकती हैं, जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रक्तदान शिविर सराहनीय पहल है। वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने ब्लड डोनेट करके छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
इस दौरान छात्रों ने 210 यूनिट ब्लड डोनेट किया। रक्तदान शिविर में एमआईईटी अहिंसा सोशल कमेटी, एनएसएस इकाई,पंजाब नेशनल बैंक मेरठ, पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, रेडियो मेरठ 89.6 एफएम का सहयोग रहा।
इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ भूपेंद्र शर्मा, चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर, डॉ मधुर कुमार दुबे, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी आदि मौजूद रहे। अहिंसा कमेटी से छात्र कोऑर्डिनेटर अभिषेक, अभय, आदित्य, आमिर, आदर्श, अक्षिता, जानवी, विक्रांत, गौरव, समृद्धि आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा।
0 Comments