Subscribe Us

वेंकटेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा 300 से अधिक चिकित्सकों को हेल्थ आइकन 2023 अवार्ड से सम्मान






मेरठ। उत्तर भारत के अग्रणी शैक्षणिक समूह वेंक्टेश्वरा समूह के वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस विम्स एवं श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आज दिन रात शानदार स्वास्थय एवं प्रभावी चिकित्सीय सेवाओ के लिए काम करने वाले मेरठ एवं आस-पास के तीन सौ से अधिक सम्मानित चिकित्सको को विम्स हैल्थ आईकन-2023 के सम्मान से नवाजा गया। देश की चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ की रीढ़ इस अतिसम्मानित चिकित्सको को सम्मानित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि आप सभी को सम्मानित करते हुए वेंक्टेश्वरा समूह स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहा है। चिकित्सको के सम्मान के इस समारोह में मुम्बई की मशहूर सिंगह कीर्ति एवं वाचिका चौहान ने टी-सीरीज सिंगर मनोज वर्मा के साथ विभिन्न बॉलीवुड एवं सूफी गानो पर शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित सभी चिकित्सकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। 

राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास मेरठ स्थित तिवोली इम्पीरियल रिर्जोट में आयोजित विम्स हैल्थ आईकन-2023 सम्मान समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, अभिनव गिरि, डॉ संजीव भट्, एमएस डॉ आईबी राजू, एमए चौधरी आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 

इस अवसर पर सम्मानित होने वाले चिकित्सको में विख्यात फिजीशियन डॉ तनुराज सिरोही, डॉ एएस जग्गी, विख्यात ईएनटी डॉ अंकुर गुप्ता, डॉ ऋषि भाटिया, मशहूर पीडियाट्रिक्स डॉ पीपीएस चौहान, डॉ विकास गुप्ता, विख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रचुर विधु, डॉ शिशिर गुप्ता, डॉ पीके गुप्ता, डॉ अमित गर्ग, विख्यात चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ एसके गुप्ता, डॉ रूचिका गुप्ता, मशहूर आर्थोपेडिक डॉ प्रवेज अहमद, डॉ एनके पाहवा, डॉ अरूण रस्तोगी, डॉ भारती माहेश्वरी, डॉ सुधाकर जैन (आर्थो), डॉ अनुपम सिरोही (गायनी), डॉ विकास गिरि विख्यात यूरोलॉजिस्ट, डॉ दिव्या बंसल (पीडिया), डॉ राजकुमार बजाज, डॉ प्रियंका गर्ग, डॉ गुंजन शर्मा (कार्डियो), डॉ आदित्य त्यागी, डॉ अपूर्वा गर्ग, डॉ प्रशान्त भटनागर समेत मेरठ एवं र्पिश्चमी यूपी के तीन सौ से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विम्स की ओर से डॉ अभय भटनागर, डॉ मानिक त्यागी, डॉ ईकराम ईलाही, डॉ शिवम्, डॉ मोनिका, डॉ प्राची त्यागी, डॉ रजनी आदि लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का शानदार संचालन फार्मा के विभागाध्यश डॉ सौरभ कंसल ने किया।

Post a Comment

0 Comments