Subscribe Us

डिग्री या डिप्लोमा के साथ नई तकनीकों में दक्ष बनाकर भविष्य को रोजगार परक दिशा देना संभव

                                                        
प्रो (डॉ) कपिल कुमार
पीएचडी (कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग)
विभागाध्यक्ष, एमसीए विभाग
एमआईईटी, मेरठ

अपने शहर में रहकर सोच-समझकर सही पाठ्यक्रम और बेहतर शिक्षा देने वाले काॅलिज का चयन करके एडमिशन लेने के उपरान्त यदि छात्र/छात्रा कोर्स के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम को करते हुए अगर नवीनतम तकनीकियों में अपने आपको दक्ष बना लेते है  तो अपने भविष्य को एक सही दिशा में ले जा सकते हैं।

जहां तक कम्प्यूटर सांइस, आईटी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेन्ट, इलैक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन आदि विज्ञान से जूड़े हुए तमाम क्षेत्रों की बात करें तो छोटे से व्यवसाय से लेकर बड़ी-बड़ी कम्पनी में भी सभी छोटे-बडे कार्य कम्प्यूटर द्वारा किये जा रहे है। कम्प्यूटर एप्लीकेशन, मैनेजमेन्ट और इंजीनियरिंग डिग्री के साथ-साथ अगर छात्र इंडस्ट्रीज में उपयोग होने वाली नवीनतम तकनीकियों को भी सीख लेते हैं और कुछ एक में अपने आप को दक्ष बना लेते हैं तो अपने शहर में पढकर कोर्स पूरा होते ही छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रसिद्ध कम्पनी में अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट मिल सकता है। बहुत सारी नवीनतम तकनीकों में से आज के समय में इन कुछ नवीनतम तकनीक को सीखा जा सकता है।
सेल्सफोर्स रू.यह सबसे रोमांचक क्लाउड कम्प्यूटिंग प्लेटफार्मों में से एक है। पिछले कुछ वर्षों से इसके उपयोग में जबरदस्त वृद्धि हुई है। प्रसिद्ध शौद्ध फर्मों द्वारा यह आकलन किया जा रहा है कि सेल्सफोर्स का भविष्य उज्जवल होगा और इसी तरीके से बढ़ता रहेगा, क्योंकि सेल्सफोर्स सी॰आर॰एम॰ डोमेन में मार्केट लीडर होता जा रहा है और भारी राजस्व और रोजगार पैदा कर रहा है। इस तकनीक पर नौकरी पाने के लिए, पहले विषय को सीखने की आवश्यकता होती है और फिर उसके बाद सेल्सफोर्स सर्टिफिकेशन नामक एक परीक्षा होती है।  
जो मैंनेजमेन्ट और अन्य क्षेत्रों से जूड़े छात्र-छात्रा कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं रखते हैं वे भी सेल्सफोर्स एडमिनिस्ट्रेशन को चुन सकते हैं। गैर आईटी क्षेत्र से भी सेल्स टीम्स, एचआरएम टीम्स सेल्सफोर्स सीखती हैं।
एडब्लूएस वैसे तो बहुत सारे ऑनलाइन ई-काॅमर्स वेबसाइट उपलब्ध हैं लेकिन अमेजाॅन पूरे विश्व में सबसे ज्यादा चर्चित ई-काॅमर्स अर्थात् ऑनलाइन शोपिंग साइट होता जा रहा है। साधारण शब्दों में,संबंधित विशेषज्ञों के अनुसार ईडब्ल्यूएस एक ऐसा प्लेटफार्म है जो बहुत ही सुरक्षित क्लाउड सर्विस प्रदान करता है। विभिन्न प्रकार की वेब सर्विसेज जैसे की कंप्यूटर पावर, डेटाबेस स्टोरेज, सीडीएन (कन्टैन्ट डिलीवरी नेटवर्क) माइग्रेशन, नेटवर्किंग जैसी बहुत सी महत्वपूर्ण सुविधाएं एडब्ल्यूएस द्वारा प्रदान की जा रही है। विश्व की बहुत सारी कम्पनियां अमेज़न की वेब सर्विसेज में शिफ्ट हो रही हैं। छात्र-छात्रा डिग्री कोर्स करते हुए ए॰डब्लू॰एस॰ पर दक्षता प्राप्त कर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए ईडब्लूएस उपयोग करने वाली कम्पनीज के साथ काम करने का सुअवसर प्राप्त कर सकते हैं और अपने भविष्य को सही दिशा में ले जा सकते हैं।
एआई-एमएल:- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर विज्ञान की वह शाखा है जो मशीनों को बुद्धि और विवेक के साथ तैयार करने का काम करता है। इसके अन्र्तगत तर्क, ज्ञान की योजना बनाना, सीखने, धारणा और वस्तुओं में बदलाव करने की क्षमता आदि आता है। मनोरंजन से जुड़े उद्योगों में, कम्प्यूटर खेलों में, अस्पतालों में, बैंकों में, भविष्यवाणी करने में, मौसम का अनुमान लगाने आदि में और बहुत से अन्य उपयोगी क्षेत्रों में ए॰आई॰ का उपयोग हो रहा है।  मशीन लर्निंग के ऐसे हजारों उपयोग है जिन्हें कि हम अपने दैनिक इस्तेमाल में काम में लाते हैं। गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कम्पनियां मशीन लर्निंग के माध्यम से मिलते-जुलते विज्ञापन पुश कर पाते हैं। ये सभी विज्ञापन यूजर्स के पास्ट सर्च बिहेवियर पर आधारित होते हंै। इसलिए इसे टार्गेटेड ऐडस भी कहा जाता है। आर्टिफिशियल इंटेलीजैन्सी और मशीन लर्निंग का भविष्य बहुत सुनहरा है जो हमारे भविष्य को बदलने के लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है। ए॰आई॰ के लिए बिग डेटा, डेटा माईनिंग, नेचुरल लैंगवेज प्रोसेसिंग, सुपरवाईजड लर्निंग, अनसुपरवाईजड लर्निंग, डीप लर्निंग आदि क्षेत्रों में सर्टिफिकेट प्र्राप्त किया जा सकता है।
माईक्रोसोफ्ट एजोरः- यह भी एक क्लाउड कम्पूटिंग प्लेटफार्म है जिसका उपयोग एप्लीकेशन और सर्विसेज को ग्लोबल नेटवर्क द्वारा बिल्डिंग, टेस्टिंग, परिनियोजित और मेनेजमेंट के लिए किया जाता है। विश्व में बहुत सारे क्लाउड कम्प्यूटिंग प्लेटफार्मस हैं। विशेषज्ञों के अनुसार माइक्रोसोफ्ट एजोर भी उच्च क्लाउड कम्पनीज की सूची में अपना स्थान रखता है। स्टूडेन्ट एजोर को सीखकर एजोर की एसएएएस (साफ्टवेयर एज ए सर्विस), पी॰ए॰ए॰एस॰ (प्लेटफार्म एज ए सर्विस) और आईएएएस (इन्फ्रास्ट्रक्चर एज ए सर्विस) सर्विसेज के द्वारा कम्पनीज में अच्छी सैलरी पर काम कर सकते हैं।
डेटा साइंसः-आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण डेटा को माना जा रहा है। किसी भी प्रोसेस के बारे में जितना ज्यादा से ज्यादा डेटा होगा, उसका उचित तरीके विश्लेषण करके सही निर्णय पर पहुंचा जा सकता है। सही निर्णय का मतलब किसी भी संस्थान को किसी भी दिशा में लाभ से होता है। बहुत ही सरल भाषा में कह सकते है कि डेटा साइंस, एक बहुत बड़े डेटा संग्रह पर विभिन्न एल्गोरिथम्स, मशीन लर्निंग के सिद्धान्तों और अन्य तरीकों से उसे विश्लेषण करना होता है। डेटा साइंटिस्ट बनने के लिये इन्टरनेट के माध्यम से इसका ऑनलाइन कोर्स किया जा सकता है और किसी भी प्रसिद्ध कम्पनी में डेटा साइंटिस्ट के पद पर कार्य किया जा सकता है।
इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्सः-आईओटी के माध्यम से सेन्सर का उपयोग करके बहुत सारे क्षेत्रों में डेटा को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा है और डिवाईसिस को बेहतर तरीके से कन्ट्रोल करने का काम किया जा रहा है। दैनिक उपयोग में इस्तेमाल होने वाली लगभग सभी चीजोें मे डेटा को एक्सेस करने के लिये आईओटी का इस्तेमाल हो रहा है। काम को तेजी से करने के लिये, उपभोक्ता को अच्छी सर्विस देने के लिये और किसी बिजनेस की मार्किट वैल्यू को बढाने में आईओटी एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है। इन्डस्ट्रीज में आईओटी पर काम करने वाले प्रोफेशनल्स की डिमांड बहुत तेजी से बढ रही है। छात्र आईओटी में भी अपना भविष्य बना सकते हैं। ऑनलाइन एवं अन्य स्त्रोंतो के माध्यम से छात्र आईओटी में बेहतर कार्य कर सकते हैं।  
इन सभी तकनीकों के अलावा छात्रअन्य नवीनतम तकनीकियों जैसे कि साईबर सिक्योरिटी, जावा प्रोग्रामिंग, पाइथन प्रोग्रामिंग, गुगल क्लाउड, यू॰आई॰ पाथ, एस॰ए॰पी॰, नेटवर्क सिक्योरिटी, बिग डेटा और हडूप आदि में भी अपने आप को दक्ष कर सकते हैं जिससे कि साॅफ्टवेयर की वल्र्ड फेम कम्पनीज के साथ काम करने का अवसर ले सकते हैं और अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। कोर्स की पढाई के साथ-साथ छात्र काॅलेज/विश्वविद्यालय की मदद से अपना स्टार्टअप भी शुरू कर सकते हैं। काॅलेजेज ने अपने बेहतर इन्क्यूबेशन फोरम डेवलप कर लिये हैं जो विभन्न क्षेत्रों मे छात्रों को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने में मदद करता है और इन इन्क्यूबेशन फोरम के माध्यम से छात्र और लोगों को रोजगार देने का काम भी कर सकते हैं।



Post a Comment

0 Comments