एमआईईटी कुमाऊं में महिला उद्यमियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला
कार्यक्रम में विभिन स्टार्टअप्स, गैर सरकारी संगठन, किसान उत्पादक संगठन, लघु कुटीर उद्योग तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने प्रतिभाग किया। सामाजिक उद्यमिता के क्षेत्र में असाधारण योगदान और उल्लेखनीय कार्य के लिए पुष्पा पडालिया, निर्मला एवम सुरेन्द्री देवी को देवभूमि महिला उद्यमी पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया और सभी पुरस्कार विजेताओं ने अपनी इस यात्रा का अनुभव तथा वर्तमान समय में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में डॉ अविकल कुमार वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, योगेश शाह, फाउंडर हिल क्रॉप्स एवं को-फॉउंडेर पहाड़ी हाट, प्रकाश बिष्ट अध्यक्ष देवभूमि जनसस्थान, और नीतू जोशी, फाउंडर (माँ लक्ष्मी इंटरप्राइजेज) ने विशेषज्ञ के तौर पर महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मोहन सिंह तड़ियाल कोटाबाग, श्रीमती दीपा जोशी हल्द्वानी एवं अभिषेक ऊँचापुल रहे। कार्यशाला का संचालन डॉ रीतू तेवतिया, डीन ऐकडेमिक ने किया । कार्यशाला में असिस्टेंट प्रोफेसर शीबा हसन, हिमांशु उपाध्याय, हेमा नेगी, वात्सल्य शर्मा,पूजा जोशी आदि मौजूद रहे।
0 Comments