नारी शक्ति व त्याग का स्वरूप, इसके बिना सृष्टि की कल्पना करना बेमानी : डॉ नीतू भगत
साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान इनोवेशन इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप सेंटर के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लगभग 31 महिलाओं को उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एआईसीटी कौशल विकास उपनिदेशक डॉ नीतू भगत, विशिष्ट अतिथि भारतीय वायु सेना से रिट. ग्रुप कप्तान वाणी मिश्रा, सम्मानित अतिथि राखी खेरा, कॉलेज के निदेशक डॉ अजय कुमार, प्रबंधन समिति सदस्य पुनीत अग्रवाल,आईआईसी हेड प्रियंका गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि एआईसीटी कौशल विकास उपनिदेशक डॉ नीतू भगत ने कहा नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। भारतीय संस्कृति में नर नारी को समानता दी गई है, जिसमें विशेष रूप से नारी का स्थान पूजनीय है। धर्म ग्रंथों में नारी को शक्ति, समर्पण और त्याग का स्वरूप माना है। इसके बगैर सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती है। सनातन धर्म में नारी को सबसे ऊंचा स्थान दिया है।
भारतीय वायु सेना से रिट. ग्रुप कप्तान वाणी मिश्रा ने कहा कि नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती, नारी सृष्टि का अभिन्न अंग है। धर्म ग्रंथों में भी कन्या को लक्ष्मी के रूप में पूजनीय माना है।
निदेशक डॉ अजय कुमार ने कहा की एक पुरुष को अपने पूरे जीवन चक्र के हर पड़ाव पर एक महिला की जरूरत होती है। नारी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रत्येक दिन महिलाएं सम्मान के काबिल है। सनातन धर्म में नारी को सर्वोच्च स्थान दिया गया है।
इस अवसर पर आईआईईसी हेड प्रियंका गुप्ता, शालिनी सिंह, उमा शर्मा, स्वाति, सेफाली जग्गा,पूजा पाठक,आंचल त्यागी, दीक्षा शर्मा, मनदीप कात्रे, छात्र कोऑर्डिनेटर दीया गुप्ता, आतिफ मोइन, प्रखर दुबे आदि का विशेष योगदान रहा।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली इन 31 महिलाओं का हुआ सम्मान
इस दौरान दुर्गेश शर्मा समाजसेविका, रितु जांगिड़ पर्वतरोही,मीनाक्षी पहाड़े प्रिंसिपल सीपीएस स्कूल, रीना शर्मा प्रिंसिपल नेशनल पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, बबीता शर्मा नेशनल पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर, डॉ रूपा त्यागी प्रिंसिपल एकलव्य पब्लिक स्कूल मुरादनगर, रिचा जैन प्रिंसिपल स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल वसुंधरा, निशा रैना प्रिंसिपल स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन, सुमन दास, नीतू वर्मा,राखी खेरा,वाणी मिश्रा,अर्चना गुप्ता, वैशाली जैन, श्वेता झा, राधिका गोयल, दीपिका राय,रेनू बंसल,अक्षयश्री, प्रीति गोयल, सीमा खन्ना,चंचल शर्मा,अहिंशा सक्सेना,मंजू लौर,प्रीती वार्ष्णेय,डॉ सपना बंसल,सुमन दास,राधिका गोयल,डॉ नीतू वर्मा,पल्लवी हिरवानी,गगनदीप कौर,वैशाली जैन,स्वेता झा,प्रीती पंत,दीपिका राय आदि महिलाओं को उत्कृष्टता पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
0 Comments