मेरठ। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ़ इंडिया एएमएफआई और मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलाॅजी, परतापुर मेरठ के मेरठ उद्यमी फाउन्डेशन इन्क्यूबेटर द्वारा संयुक्त रूप से वित्तीय साक्षरता पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एएमएफआई के वरिष्ठ सलाहाकार सूर्यकांत शर्मा, डायरेक्टर डॉ आलोक चैहान, डायरेक्टर डॉ सोमेन्द्र शुक्ला, प्रधानाचार्य डॉ हिमान्शु शर्मा एवं इन्क्यूबेटर मैनेजर डॉ अर्जुन सिंह सोलंकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार (एएमएफआई) ने वित्तीय सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक निवेशक को समृद्धि से पहले वित्तीय सुरक्षा की तलाश करनी चाहिए और पर्याप्त जीवन बीमा, उचित चिकित्सा बीमा कवर और एक आपातकालीन निधि सुनिश्चित करनी चाहिए। फिर उन्होंने प्रतिभागियों को सलाह दी कि उन्हें वास्तविक रिटर्न पर ध्यान देना चाहिए न कि आभासी रिटर्न पर क्योंकि मुद्रास्फीति और कर देनदारी रिटर्न का एक बड़ा हिस्सा छीन लेती है। और सही मायने में उन्हें ज्यादा वास्तविक रिटर्न नहीं मिलते हैं।
उन्होंने वस्तुनिष्ठ निवेश और वित्तीय नियोजन के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। सूर्यकांत शर्मा ने लंबी अवधि के लिए निवेश करने और निवेश में चक्रवृद्धि वृद्धि के नियम को अपनाने पर बहुत जोर दिया। अंत में उन्होंने छात्रों को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन तान्या शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ अंकुर गोयल, डॉ संदीप कपूर, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में इनक्यूबेटर मैनेजर डॉ अर्जुन सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments