Subscribe Us

एमआईटी ने उन्नत भारत अभियान के तहत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे



मेरठ। रोहटा ब्लॉक के ग्राम में जंगेठी मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा उन्नत भारत अभियान के तहत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर व हेड कृषि विज्ञान केंद्र मुजफ्फरनगर अनिल कुमार कटिहार,बीडीओ जानी ब्लॉक पंकज कुमार, बीडीओ रोहटा ब्लॉक प्रभात कुमार श्रीवास्तव,निदेशक रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ राजेंद्र सिंह, प्राचार्य एवं उन्नत भारत अभियान कोऑर्डिनेटर डॉ हिमांशु शर्मा, रिसर्च असिस्टेंट वंदना यादव, डॉ रघुवीर सिंह, डा ऋषि पाल मलिक,ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एमआईटी द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों कल्याणपुर, सिवालखास, अतरारा, जंगेठी, रसूलपुर मणि के प्रधानों सहित प्रत्येक गांव के10 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए गए। 

जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही ने किसानो को बताया की ढेंचा हरी खाद के लिए प्रयोग करें,खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए वर्मीकम्पोस्ट का प्रयोग करें,उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के आधार पर करें, खेतों में दलहनी फसलों का प्रयोग करें, रोटावेटर से हर बार खेत की जुताई न करें, हर 3 साल में गहरी जुताई के लिए अलग मशीन का प्रयोग करें। ऐसे सभी प्रयोगों से खेत की मिट्टी स्वस्थ रहती है। 



निदेशक रिसर्च एंड डेवलपमेंट डॉ राजेंद्र सिंह ने बताया की एमआईटी को गत वर्ष प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा संचालित उन्नत भारत अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिस्पर्धा के उपरांत 3 परियोजना दी गई थी। जिनके अंतर्गत मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा अंगीकृत किए गए मेरठ जिले के 15 गांव के प्रगतिशील किसानों के खेतों से मिट्टी के नमूने लेकर उनको मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी करते हुए यह सुझाव देना था कि आगामी फसल में कितना खाद डालना है। ताकि उनको फसल लागत कम होकर आय में वृद्धि हो। इन परियोजनाओं के प्रथम चरण में 5 गांव के कुछ किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी कर दिए गए। शेष 10 गांव के लिए मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा यह कार्यक्रम जारी है। इस परियोजना में वर्तमान में खेतों की रासायनिक गुणों की स्थिति व उनकी उर्वरता का मूल्यांकन किया जा रहा है। जिसकी एक विस्तृत रिपोर्ट राज्य तथा केंद्र सरकार को प्रेषित की जाएगी।

इस अवसर पर ग्राम कल्याणपुर से प्रधान अशोक, सिवालखास से चेयरमैन वादीम, अतरारा से प्रधान जूनिये खान,जंगेठी प्रधान आदित्य कुमार, रसूलपुर मणि प्रधान दीपक चौधरी आदि किसान मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments