मेरठ। विश्व जल दिवस की पूर्व संध्या पर मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा पोस्टर एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशाएँ सोशल कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द ग्रोइंग पीपल संस्थान की अध्यक्ष अदिति चंद्रा, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ असद आमिर, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, डिजिटल हेड मनीष जागलान,दिनेश चंद्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर द ग्रोइंग पीपल संस्थान की अध्यक्ष अदिति चंद्रा ने कहा कि संपूर्ण विश्व आज दोहरे जल संकट से जूझ रहा है। दुनिया के सामने जल की उपलब्धता एवं गुणवत्ता दोनों मोर्चो पर गहरा संकट है। एक ओर जो जल उपलब्ध है। वह प्रति व्यक्ति उपलब्धता के हिसाब से मानकों से काफी कम है, वहीं, दूसरी ओर जो जल उपलब्ध है। वह भी प्रदूषित है, इसलिए जल संरक्षण के लिए जनांदोलन खड़ा करना होगा।
प्रधानाचार्य डॉ असद आमिर ने कहा कि दुनियाभर में इस समय दो अरब से अधिक लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दूषित जल के कारण दुनिया में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने चिता जताई कि पृथ्वी पर उपलब्ध समस्त जल भंडारों में केवल तीन प्रतिशत ही पीने योग्य बचा हुआ है।
इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बुशरा रिजवी, दूसरा स्थान अक्षिता शर्मा और तीसरे स्थान पर तनु रही। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आशाएँ सोशल कमेटी से आयशा, यश,बुशरा, मंतशा, नंदिनी, अर्पिता आदि छात्रों का विशेष योगदान रहा। डॉ असद आमिर,डॉ अंजलि राठी, डॉ हृदेश कुमार, डॉ दिव्या चौधरी, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ सुबीर कुमार, सरिता, आकांक्षा, अदिति व डॉ रोबिन,गौरव अग्रवाल का योगदान रहा।
0 Comments