Subscribe Us

रेडियो मेरठ द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

टीबी मुक्त भारत 2025 की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से हुआ कार्यक्रम 



मेरठ। विश्व टीवी दिवस के अवसर पर मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्मार्ट एनजीओ के सहयोग से रेडियो मेरठ 89.6 एफएम व जिला क्षय रोग केंद्र मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गुलशन राय, डॉ विपुल कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गुलशन राय, डॉ विपुल कुमार, डॉ राजेंद्र सिंह, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, आरजे तन्वी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

डॉ गुलशन राय ने सभी को जागरूक करते हुए कहा कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना, वजन घटना, खांसी के साथ खून आए तो इसको नजर अंदाज न करें, बल्कि तुरंत बलगम की जांच कराएं। टीबी रोग निकलता है तो इसकी दवा करें, नियमित दवा खाने से ये रोग ठीक हो सकता है। यह आनुवंशिक रोग नही है। टीबी का इलाज संभव है। टीबी बीमारी का इलाज सभी अस्पतालों में नि:शुल्क किया जाता है। 

इस दौरान टीबी मुक्त भारत 2025 की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर मेरठ स्वास्थ्य विभाग से शबाना बेगम, अंजू गुप्ता, नेहा सक्सैना, अजय सक्सेना, बीबीए एचओडी डॉ अंकुर गोयल, रेडियो मेरठ 89.6 एफएम से आरजे ताहिर, आरजे पीयूष का सहयोग रहा। आरजे तन्वी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Post a Comment

0 Comments