Subscribe Us

प्रशिक्षण पूरा होने पर प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए


मेरठ। सेवा -टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड तथा एमआईटी मेरठ के कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कार्यक्रम के तत्वावधान के अन्तर्गत खुर्जा में बन रहे टिहरी हाइड्रोपावर डेवलपमेंट कारपोरेशन इण्डिया लिमिटेड की थर्मल पावर परियोजना से प्रभावित पन्द्रह गांव के बच्चों को रिटेल सेल्स एसोसिएटस कार्यक्रम के सफल प्रशिक्षण के उपरान्त सेवा -टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड खुर्जा में प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड खुर्जा के अधिशासी निदेशक (परियोजना) कुमार शरद द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि भविष्य में भी टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड खुर्जा इस तरह के  कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड खुर्जा के अपर महाप्रबन्धक  अमरदीप ने कहा कि इस तरह के दक्षता विकास कार्यक्रमों द्वारा क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का हमारा प्रयास है। लोगों को अच्छी कंपनियों जैसे रिलायंस ट्रेंडस, विशाल मेगा मार्ट एवं बजाज ऑटोमोबाइल जैसे संस्थानों में इस प्रशिक्षण के उपरान्त रोजगार का अवसर मिला। ऐसे कार्यक्रम भविष्य में एमआईटी मेरठ जैसी संस्थाओं के साथ जारी रहेगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कुमार शरद अधिशासी निदेशक (परियोजना), गजेन्द्र सिंह महाप्रबन्धक, अमरदीप अपर महाप्रबन्धक, राजेश्वर गिरि अपर महाप्रबन्धक, हिमांशु वर्मा एवं दाहिरी द्वारा प्रशिक्षुओं को संबोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनांए दी गयी। एमआईटी मेरठ के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल द्वारा अपने संदेश में कहा गया कि भविष्य में भी एमआईटी मेरठ में आजिविका एंव आय वृद्धि जैसे कार्यक्रमों का समुदाय के विकास हेतू अमल करने में सतत प्रयत्नशील रहेगा। कार्यक्रम में एमआईटी मेरठ की तरफ से वाइस प्रेसीडेंट विभूति शंकर, डा शेलैन्द्र त्यागी, डा गौरव शर्मा एवं मिस सालिका अनम आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments