मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में यंग माइंड मोमेंट कार्यशाला का आयोजन किया गया।मेरठ उद्यमी फाउंडेशन और एमआईईटी इंक्यूबेशन फोरम के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान यंग माइंड मोमेंट के साक्षी श्री गुरुजी ने विद्यार्थियों से योग और ध्यान के बारे में चर्चा की। साक्षीश्री ने युवाओं को अपनी क्षमता का सही आंकलन करके जीवन को असीमित संभावनाओं का स्त्रोत बताया। उन्होंने बताया कि कैसे सही समझ से किया गया काम सफलता और खुशी की ओर ले जाता है। उन्होंने डायमंड डाइरी डिवाइस व माइंड पॉवर मेडिटेशन की क्रिया को समझाया। बताया कि किस तरह से इस क्रिया को आत्मसात करके हम अपनी मनचाही चीज पा सकते हैं।
उन्होंने विभिन्न ध्यान तकनीकों के माध्यम से प्रतिभागियों का नेतृत्व किया ताकि उन्हें अपने भीतर से जुड़ने और अपनी वास्तविक क्षमता का पता लगाने में मदद मिल सके। इस दौरान छात्रों ने पढ़ाई और कुछ पर्सनल प्रश्न किए, जिनका साक्षीश्री ने जवाब दिया। इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ आलोक चौहान, डॉ सोमेंद्र शुक्ला, डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ माधुरी गुप्ता, रेहान अहमद, डॉ सपना देशवाल, मुकेश रावत, डॉ अंकुर गोयल आदि मौजूद रहे।
0 Comments