Subscribe Us

एमआईईटी स्कूल में मेधावी छात्रों को मिली छात्रवृत्ति



मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल, मवाना रोड में दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। इस दौरान स्कूल चेयरमैन विष्णु शरण ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 44 विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के रूप में पूरे वर्ष की फीस माफ की। स्कूल के चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि हम अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बच्चों का नैतिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास हो, इसके लिए शिक्षकों को भी अध्ययन और अध्यात्म के प्रति समर्पित होते हुए शिक्षा में संस्कारों को सम्मिलित कर नए भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर अजय बंसल, सीनियर कोऑर्डिनेटर शशि राकेश और मीडिया प्रभारी अजय चौधरी ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments