मेरठ। ग्रेटर नोएडा स्थित फार्मेसी संस्थान में हेल्थ ऑन का आयोजन किया गया। इस दौरान एमआईईटी के फार्मेसी विभाग की टीम में प्रोफेसर डॉ आलोक शर्मा, डॉ अनुराग, रविंद्र बेहल, फार्मेसी विद्यार्थी आयुषी त्यागी,जुबेर आलम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में देशभर से 50 इंजीनियरिंग कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। एमआईईटी की टीम ने कोरोना वायरस की पहचान के लिए एक ऐप का आईडिया प्रस्तुत किया। टीम के सदस्य ने बताया कि बिना आरटी पीसीआर और बिना किसी टेस्ट के सांस की आवाज से कोविड-19 की पहचान की जा सकती है।
प्रोफेसर डॉ. अनुराग ने बताया कि हमने एक ऐसे ऐप का आइडिया पेश किया है, जिसकी मदद से व्यक्ति की सांस और खांसी की आवाज से कोविड की पहचान होगी. इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकता है और कोई भी व्यक्ति अपनी सांस और खांसी की आवाज रिकॉर्ड कर पता लगा सकता है। इस एप की खास बात यह है कि यह बिना संपर्क के कोविड-19 की पहचान कर सकेगा।
इनोवेटिव आइडिया के लिए एमआईईटी की टीम को प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपूर्व मोदी ने 5 हज़ार का नगद पुरस्कार एवं प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डिन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्राचार्य डॉ गरिमा गर्ग एवं मीडिया हेड अजय चौधरी ने बधाई दी।
0 Comments