Subscribe Us

मशीन लर्निंग के सहयोग से एडवांस ड्रोन मॉनिटरिंग पर वर्कशॉप सम्पन


मेरठ। एमआईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में तिहान, आईआईटी, हैदराबाद के सहयोग से पांच दिवसीय वर्कशाप का सफल समापन हुआ। जिसका विषय मशीन लर्निंग के सहयोग से एडवांस ड्रोन मॉनिटरिंग रहा।    इस कार्यशाला में लगभग 12 कॉलेजों के 30 से ज्यादा छात्रों, शिक्षकों तथा शोधार्थियों ने हिस्सा लिया। इंडस्ट्री एक्सपर्ट ने प्रतिभागियों को कार्यशाला में ड्रोन के विभिन्न प्रयोग कराएं। कोऑर्डिनेटर डॉ नेहा मित्तल ने बताया कि ड्रोन सर्विलेंस, ट्रैफिक मॉनिटरिंग, मौसम का पूर्वानुमान तथा कृषि में बहुत उपयोग किया जा सकता है। संस्था के चेयरमेन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ ब्रिजेश सिंह, डीन डॉ भावना मलिक ने कार्यक्रम के सफल समापन पर कार्डिनेटर डॉ नेहा मित्तल तथा मोहिनी सिंह को बधाई दी। कार्यक्रम में रिवाईविंग इंडिया के प्रवीन, आयुषी तथा डिपार्टमेंट से डॉ सुबोध त्रिपाठी, डॉ रमेश कुमार, डॉ प्रियांक शर्मा का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments