10 दिवसीय विज्ञान घर का हुआ समापन, 20 युवा वैज्ञानिकों को किया गया रवाना
- दूसरे पर पलक व तीसरे पर मोहम्मद ताहिर
साहिबाबाद। प्रगति विज्ञान संस्थान और अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर मेरठ फाउंडेशन के सहयोग से पिछले 10 दिनों से इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में चल रहे,विज्ञान आधारित रियलिटी शो "विज्ञान घर" सीजन 3 सम्पन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश के गौरव वर्मा विजेता रहे, दिल्ली की पलक दूसरे और राजस्थान के मोहम्मद ताहिर तीसरे स्थान पर रहे।
विज्ञान घर के समापन व सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि डीआरडीओ मुख्यालय के डायरेक्टर डॉ संजय द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि विज्ञानिक आरपी सिंह, विज्ञान गुरु दीपक शर्मा, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अजय कुमार और कार्यक्रम संयोजिका मीनाक्षी शर्मा ने सभी युवा वैज्ञानिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डॉ संजय द्विवेदी ने विजेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए विज्ञान का विकास स्वाभाविक रूप से होना चाहिए, जिसके दुष्प्रभाव नहीं होने चाहिए। विज्ञान घर अब विशाल रूप ले चुका है और लगातार वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देश हित में कार्य कर रहा है। क्योंकि विज्ञान घर बौद्धिक, मानसिक, शारीरिक व सामाजिक सर्जनशीलता से बना घर है।
विज्ञान गुरु दीपक शर्मा ने बताया कि 10 दिवसीय विज्ञान घर में सनबर्न से बचने के लिए किए गए प्रयोग में पता चला कि एक निश्चित समय होता है जब हम बाहर निकलें तो हमारी त्वचा सूरज की किरणों से होने वाली जलन से बच सकती है।प्रकृति के पास हमारी सभी समस्याओं का समाधान है, अगर जीवन में कोई भी समस्या आए तो प्रकृति को समझें और प्रकृति के पास जाएं। आपकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। दोपहर के समय मिट्टी का लेप लगाने से आप पराबैंगनी किरणों से बच सकते हैं। ऐसे अविष्कार करो कि प्रकृति को कोई नुकसान न हो। अगर आप प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करेंगे, प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर रखेंगे तो आप कभी बीमार नहीं पड़ेंगे, आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन शालिनी ने किया। इस दौरान डायरेक्टर डॉ अजय कुमार, डॉ मीनाक्षी शर्मा, सुशील कुमार शर्मा, मीडिया हेड अजय चौधरी और अखिल गौतम मौजूद रहे।
0 Comments