Subscribe Us

विज्ञान घर सीजन 3 का आयोजन 21 जून से 23 जून तक एमआईईटी कुमाऊँ में शुरू


मेरठ। विज्ञान घर सीजन-3 के विज्ञान आधारित रियलिटी शो का आयोजन 21 जून से 23 जून 2023 तक एमआईईटी कुमाऊँ, लामाचौड़ के परिसर में मनाया जाएगा। जिस हेतु देश भर से चयनित 30 छात्र-छात्राएँ एमआईईटी कुमाऊँ, लामाचौड़, हल्द्वानी में पहुँचे। जिनका संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ बीएस बिष्ट, कार्यकारी निदेशक डॉ तरुण सक्सेना एवं एमआईईटी कुमाऊँ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या उषा पौल एवं डॉ कमल रावत द्वारा स्वागत किया गया।

प्रगति विज्ञान संस्था द्वारा दुनिया के सबसे पहले विज्ञान आधारित रियलिटी शो "विज्ञान घर" सीजन-3 का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में 7 दिवस के लिए किया गया। इस दौरान 21 जून को मड्ड थेरपी और पृथ्वी की परिधि मापने का रियल प्रयोग 22 व 23 जून को नेचर वॉक और देवस्थली आर्यभट खगोल वेधशाला का भ्रमण होगा। विज्ञान गुरु ने बताया इस दौरान बाहरी दुनिया से किसी प्रकार का संवाद नही होगा। विज्ञान युवा हर रोज कोई न कोई विज्ञान प्रयोग या देश दुनिया की समस्याओं पर ही विज्ञान की मदद से समाधान ढूढने की कोशिश करेंगे। विज्ञान पुत्रों की घोषणा प्रतिदिन की जाएगी और आखिरी दिन में फाइनल विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। विज्ञान घर में रियल शोध करने वाले वैज्ञानिक भी शामिल रहेंगे।

विज्ञान गुरु ने बताया कि यह तीसरा विज्ञान घर बनाया जा रहा है। समिति द्वारा विज्ञान घर के सभी सदस्यों का चयन कर लिया गया है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। कॉलेज के अंदर विज्ञान घर का सेटअप तैयार होना शुरू हो गया है।

Post a Comment

0 Comments