मेरठ। एमआईईटी के एम.बी.ए विभाग के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्राचार्य डॉ मधुबाला शर्मा, डॉ रीनू,डॉ वैशाली, डॉ हनी तोमर, डॉ भूपेंद्र शर्मा,सोनल अहलावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
फेयरवेल का मतलब होता है 'गुड बाय'। लेकिन ये वो गुड बाय होता है, जहां उदासी से नहीं बल्कि एक स्माइलिंग फेस के साथ जूनीयर्स अपने सीनियर्स को अलविदा करते हैं। फेयरवेल में अक्सर डांस, नाच, गाना और ढेर सारा धमाल होता रहता है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला एमआईईटी के एमबीए विभाग में, जब फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी गयी। इस पार्टी में इंस्टीट्यूट से जाने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा एवं व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टायटल दिए गए। इस दौरान मिस फेयरवेल नेहा सारस्वत, मिस्टर फेयरवेल अकुल मित्तल, मिस पर्सनैलिटी संस्कृति, मिस्टर पर्सनैलिटी वैभव, मिस चार्मिंग नेहा, मिस्टर हैंडसम हृदय का चयन किया गया।
मनोरंजक प्रोग्राम्स ने किया सबको एंटरटेन
इस फेयरवेल पार्टी को खास बनाने के लिए इंट्रेस्टिंग प्रोग्राम्स जैसे पेपर डांस, और सिपिंग द स्ट्रॉ जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इसके साथ ही रैंप वॉक भी हुआ, जिसमें स्टूडेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया। पार्टी में खूब सारी मस्ती और धमाल हुआ। अंत में दिए गए विदाई संदेश और ग्रुप डांस ने पूरे कार्यक्रम में जान फूंक दी। जिसे देखकर कुछ छात्र भावुक हो गए। कार्यक्रम में छात्राओं और शिक्षकों के एमआईईटी के वाईस चैयरमेन पुनीत अग्रवाल भी मौजूद रहीं। उन्होंने छात्रो को कभी हार न मानने की सीख दी साथ ही उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। इसी के साथ उन्होंने जिंदगी में ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की भी सीख स्टूडेंट्स को दी।
0 Comments