4 हजार बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का मौका दिया जाएगा
अगर पाना है जॉब तो 24 जुलाई को जाएं इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज
साहिबाबाद। बेरोजगार युवाओं के लिए इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, सेवायोजन विभाग और नेशनल करियर सर्विस भारत सरकार के संयुक्त प्रयासों से विशाल रोजगार मेला 24 जुलाई को औद्योगिक क्षेत्र साइट-4 साहिबाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित किया जाएगा।
इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रबंधन सदस्य आकांक्षा अग्रवाल ने बताया की रोजगार मेले में 100 से अधिक नेशनल एवं मल्टीनेशनल नामचीन कंपनियां शामिल होंगी । रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों हेतु लगभग 4 हजार ने अधिक रिक्तियां हैं। जिसमें हाईस्कूल, इंटर, सभी डिप्लोमा, आईटीआई, बीटेक, स्नातक, स्नातकोत्तर और सभी स्नातक अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। रोजगार मेला युवाओं के लिए पूर्णता निशुल्क है। बेरोजगार अभ्यार्थी बिना किसी शुल्क के रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। जिले में सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत छात्र रोजगार मेले में सीधे भाग ले सकते हैं और जो छात्र सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, वे छात्र 24 जुलाई 2023 को इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचकर भाग ले सकते हैं। मेला सुबह 9:30 बजे शुरू होगा।
जिला सेवायोजन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा की अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए कम्पनियों के एच.आर. अधिकारियों के अतिरिक्त तकनीकी अधिकारी भी रोजगार मेले में उपस्थित रहेगें। कंपनियों के प्रतिनिधि लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा छात्रों का चयन करेंगे। चयनित छात्रों को रोजगार मेले में ही ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को 5 रिज्यूमे, 5 पासपोर्ट साईज फोटो, सेवायोजन पंजीयन कार्ड,कॉलेज आईडी और मूल प्रमाण पत्र फोटो कापी सहित लाने होगें।
इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रबंधन सदस्य पुनीत अग्रवाल ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को आसानी से रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है, कि भारत दुनिया की कौशल राजधानी बने। यह उस दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। युवाओं को रोजगार मुहैया कराना पीएम का सपना है।
0 Comments