कार्यक्रम में विभिन्न एनआईटी, आइआईआईटी और गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने उद्योग 4.0 के लिए इलेक्ट्रॉनिक में भविष्य की संभावनाओं पर व्याख्यान दिए।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग शिक्षकों एवं छात्रों के लिए भविष्य में नवीनतम तकनीकों पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रयासरत है।
संस्थान के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल एवं निदेशक डॉ. बृजेश सिंह ने कार्यकारी समिति सदस्यों डॉ. सुबोध त्रिपाठी, डॉ. आशीष कुमार राव, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ. नीति बंसल एवं अन्य को कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी।
0 Comments