हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊँ कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग हल्द्वानी,के अन्तर्गत सत्र 2023-24 में बीएससी नर्सिंग और जीएनएम में नए प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत हेतु स्टूडेन्ट इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक डॉ बी एस बिष्ट रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ एमआईईटी कुमाऊँ के निदेशक डॉ तरुण सक्सेना, प्रिंसिपल कॉलेज ऑफ नर्सिंग डॉ ललिता बिष्ट,वाइस प्रिंसिपल उषा पॉल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का संचालन सर्वप्रथम संस्थान की प्राचार्या डॉ. ललिता बिष्ट द्वारा मुख्य अतिथि एवं छात्रों का स्वागत कर किया गया तत्पश्चात निदेशक डॉ. तरूण सक्सैना ने संयुक्त रूप से छात्रों को संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया और वर्तमान युग में नर्सिंग विषय को विस्तार से समझाने का प्रयास किया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने सही शिक्षण संस्थान का चयन किया है और उन्हें लगन के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान किया। साथ ही शिक्षा में नई तकनीक का प्रयोग कर शिक्षा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग के सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।
0 Comments