Subscribe Us

डिप्लोमा इंजीनियरिंग की 95 छात्राओं का चयन



मेरठ। दिल्ली रोड स्थित डीएन पॉलिटेक्निक में वर्ष 2018 से 2023 उत्तीर्ण हुए एवं अंतिम वर्ष 2024 में अध्ययनरत्त डिप्लोमा इंजीनियरिंग की समस्त शाखाओं की छात्राओं को रोजगार प्रदान करने हेतु ऑटोमोबाईल के क्षेत्र की अग्रिणी कम्पनी मैसर्स ऑटो इग्नीशन लिमिटेड, प्रथला,हरियाणा द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कंपनी से प्रबंधक एचआर वर्षा, मुख्य समन्वयक राहुल चौधरी और संजीव मिश्रा चयन प्रक्रिया के लिए साक्षात्कार के लिए कॉलेज में उपस्थित हुए।

कैंपस प्लेसमेंट में मेरठ और आसपास के जिलों में स्थित विभिन्न सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी संस्थानों की कुल 115 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से विभिन्न शाखाओं से कुल 95 छात्राओं का सफलतापूर्वक चयन किया गया।

संस्था के प्रधानाचार्य डॉ वीरेन्द्र आर्य, नोडल ऑफिसर सुखदेव शर्मा एवं विभागाध्यक्ष विद्युत नरेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष मनोज कुमार, विभाग प्रभारी अरुण कुमार द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अंशुल अग्रवाल, अजय शुक्ला, बिजेश कर्णवाल, डॉ निधि शर्मा, विपिन कुमार,कुलदीप कौशिक,विशाल जैन, अर्पित बंसल, ममता रानी, संदीप कुमार, सूरज मलिक आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments