Subscribe Us

एमआईईटी स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने खेलों में दिखाई प्रतिस्पर्धा,बढ़-चढ़ कर लिया खेलों में भाग

खेल-कूद का लो संकल्प, स्वस्थ रहने का यही है विकल्प : विष्णु सरन 



मेरठ। मवाना रोड रजपुरा स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह, स्कूल चेयरमैन विष्णु सरन, स्कूल निदेशक अजय बंसल, विशिष्ट अतिथि मधु वत्स, राजन स्वामी, राहुल गुप्ता, विजय कुमार ने स्कूल ध्वज फहराकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 



चेयरमैन विष्णु सरन ने कहा की खेलकूद न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम से कम करें और बाहर खेल-कूद पर भी ध्यान दें। क्योंकि खेल-कूद का लो संकल्प, स्वस्थ रहने का यही है विकल्प।

मुख्य अतिथि एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह ने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा की खेल प्रतियोगिताएं छात्रों को विभिन्न खेलों में भाग लेने, अपनी क्षमताओं को निखारने, टीम भावना को बढ़ावा देने और साथ ही स्वस्थ रहने का एक शानदार अवसर प्रदान करती हैं। वार्षिक खेल प्रतियोगिता छात्रों को नैतिकता, सहनशीलता और समर्पण का महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाती है।



इसके बाद विद्यालय के चारों सदनों ने आर्मी बैंड के साथ मनमोहक मार्च पास्ट परेड प्रस्तुत की और सभी अतिथियों का सलामी देकर स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मनोरंजन किया। इसमें स्वागत गीत, स्वागत नृत्य एवं सांस्कृतिक नृत्य उल्लेखनीय रहे।



कार्यक्रम के तहत बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने 100 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर रिले, 800 मीटर रिले रेस तथा स्लो साइकिल प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।



मुख्य अतिथि एडीएम सिटी ब्रिजेश सिंह ने विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में बच्चों की दौड़ के अलावा अभिभावकों और शिक्षकों के लिए अनूठी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इसके अलावा शिक्षकों की 400 मीटर रिले दौड़ और रस्साकसी आकर्षण का केंद्र रही।

समारोह में स्कूल डायरेक्टर अजय बंसल,मीडिया हेड अजय चौधरी,हैड कॉर्डिनेटर शशी राकेश,सीनियर कॉर्डिनेटर आस्था गुप्ता,पुनीता रस्तोगी,स्वाति यादव,सोनिका,पूजा अरोड़ा,आरुषि पंवार,आयुषी अग्रवाल,नितिन भटनागर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments