Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज की डॉ. प्रियंका गुप्ता का उत्तराखंड में सम्मान

  • महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान 

साहिबाबाद। उत्तराखंड के पंतनगर स्थित जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आईडीपी-एनएएचईपी द्वारा राष्ट्रीय महिला उद्यमी शिखर सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिए इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज की टेक्निकल बिजनेस इनक्यूबेटर की सीईओ डॉ. प्रियंका गुप्ता को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जीबी पंत यूनिवर्सिटी के कुलपति एवं कुल सचिव डॉ केपी रावेरकर, आईडीपी-एनएएचईपी के परियोजना अधिकारी डॉ एस के कश्यप ने डॉ. प्रियंका गुप्ता को दिया। इस दौरान कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों दिल्ली,उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, मणिपुर, नागालैंड, पंजाब, तेलंगाना से 54 महिला उद्यमियों को उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

डॉ. प्रियंका गुप्ता ने बताया कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के टेक्निकल बिजनेस इनक्यूबेटर के माध्यम से महिला उद्यमियों को मार्केटिंग और अपने उत्पादों को जमीनी स्तर तक कैसे पहुंचाया जाए, इसका प्रशिक्षण दिया जाता है। हम स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं सहित गृहिणियों के साथ छोटे-छोटे काम करके उनकी आय बढ़ाने का काम करते हैं। हम महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन विष्णु सरन,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल और निदेशक डॉ अजय कुमार ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments