- मुख्यमंत्री ने एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म को 62 लाख 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ के अटल सभागार में उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अंतर्गत स्टार्टअप एवं इनक्यूबेटर को प्रोत्साहन धनराशि वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आशीष पटेल मंत्री प्राविधिक शिक्षा, गिरीश चंद्र यादव राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के स्टार्टअप और इनक्यूबेटर को 2 करोड़ 87 लाख 50 हजार 36 रुपए के चेक वितरित किया। उत्तर प्रदेश के दो स्टार्टअप को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि। उत्तर प्रदेश के पांच इन्क्यूबेटरों को प्रोत्साहन राशि दी गई। सबसे अधिक प्रोत्साहन राशि 62 लाख 50 हजार रुपये एमआईईटी इन्क्यूबेशन फोरम को दी गई है।
इनक्यूबेशन फोरम के सीईओ रेहान अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए प्रोत्साहन से हम अपने इनक्यूबेटर के बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगे। हम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के इन्नोवेटर को प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें स्टार्टअप की ओर ले जाएंगे। हम अधिक से अधिक स्टार्टअप जोड़कर स्वरोजगार सृजन के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान चेयरमैन विष्णु सरन, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, मीडिया हेड अजय चौधरी ने बधाई दी।
0 Comments