मेरठ। एमआईईटी के एमसीए विभाग में एलुमिनी टॉक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन विष्णु सरन,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह,एचओडी डॉ सतीश कुमार सोनी, प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल,डीन एकेडमिक्स प्रो (डॉ) संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान एमसीए के पूर्व छात्र अभिषेक मिश्रा, बिल्डर एआई, नोएडा में एस/डब्ल्यू इंजीनियर और तीशा जैन, नोल्डस, नोएडा में एस/डब्ल्यू सलाहकार ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया।
एमसीए विभाग के एचओडी डॉ सतीश कुमार सोनी ने सभी का स्वागत किया और कहा कि भविष्य में पूर्व छात्रों के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने के लिए और अधिक पूर्व छात्र वार्ताएं करवाई जाएंगी। इसी के लिए अभिषेक मिश्रा और तीशा जैन ने अपने कॉलेज के दिनों से लेकर अब तक के अनुभव व यात्रा विद्यार्थियों के साथ सांझा की। इतना ही नहीं, उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि कैसे वे किसी भी इंटरव्यू को क्रैक कर सकते हैं और आईटी क्षेत्र में भी सफल हो सकते हैं। छात्रों को इस बात से भी अवगत कराया गया कि वे अपने तकनीकी कौशल को बेहतर बनाने के लिए अपने समय का सर्वोत्तम उपयोग कैसे करें ताकि वे बदलते समय के साथ खुद को अपडेट रख सकें। उन्होंने छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण और मानसिकता रखते हुए अपने काम की जिम्मेदारी और जीवन में रुचि के क्षेत्रों के महत्व को लेने के लिए प्रेरित किया।
प्लेसमेंट डायरेक्टर आकांक्षा अग्रवाल ने कहा कि पूर्व छात्रों के साथ मौजूदा विद्यार्थियों के साथ इंट्रेक्शन करवाने का यही उद्देश्य है कि करियर को लेकर चल रहे सभी के मन में सवालों के जवाब क्लियर किए जा सकें। विद्यार्थी आगे के करियर को बेहतर बनाने के लिए वे अभी से खुद को तैयार करते हुए अपनी पर्सनैलिटी ग्रूमिंग और स्किल्स हासिल करते रहें।
इस दौरान डॉ कृपा शंकर मिश्रा, रूबन अग्रवाल, अपूर्वा गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments