Subscribe Us

स्टार्टअप दिवस पर एमआईटी में कृषि स्टार्टअप प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

- किसानों की आय दोगुनी करने पर हुआ मंथन

मेरठ। स्टार्टअप दिवस के अवसर पर मेरठ उद्यमी फाउंडेशन द्वारा परतापुर बाईपास स्थित एमआईटी में कृषि स्टार्टअप प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह, चेयरमैन एमआईटी विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला,सीईओ उद्यमी फाउंडेशन डॉ माधुरी गुप्ता अपने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का फीता काटकर किया।



इस दौरान पांच कृषि स्टार्टअप, पांच किसान उत्पादक कंपनियां (एफपीओ) और दो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने प्रदर्शनी में भाग लिया। इस अवसर पर सभी एफपीओ,कृषि स्टार्टअप और स्वयं सहायता समूह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। 


प्रदर्शनी में कृषि स्टार्टअप गोरोफी की संस्थापक रिया पायल ने बताया कि हम सुगंधित मोमबत्तियां बनाते हैं। वे किसानों से फूल और अन्य सामान खरीदते हैं और उन्हें सुगंधित मोमबत्तियों में बदलकर बाजार में बेचते हैं। इससे किसानों को भी फायदा होता है। 

कृषि स्टार्टअप बायो निंजा हेल्थ एंड लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक पराग गौतम ने कहा कि हम किसानों से मोटा अनाज खरीदते हैं और उससे पैकेज्ड फूड तैयार करते हैं। वही किसानों को मोटे अनाज के अच्छे दाम दिलाते हैं और खुद भी मुनाफा कमाते हैं।

कृषि स्टार्टअप ब्लू ओसियन के संस्थापक अपार गुप्ता ने कहा कि हम किसानों से पराली खरीदकर बायोडिग्रेडेबल बक्से तैयार करते हैं और उन बक्सों का उपयोग पैकेजिंग के लिए किया जाता है। हम पैकेजिंग बॉक्स में फूलों और सब्जियों के बीज भी डालते हैं। जब वह डिब्बा खराब हो जाता है तो उसे जमीन में गाड़ दिया जाए तो जमीन से फल और फूल के पेड़ उग आते हैं।

किसान उत्पादक कंपनियां (एफपीओ) से संरक्षक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और किसान मल्टीपरपज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के किसानों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। किसान मल्टीपरपज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के निदेशक एसपी सिंह और केपी सिंह कहा कि हम किसानों के साथ मिलकर जैविक गन्ना, चावल और मोटा अनाज उगाते हैं और पैक्ड फॉर्म में बाजार तक पहुंचाते हैं।

इस दौरान प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ माधुरी गुप्ता, डॉ कृशानु, पुनीत कुमार एवं मीडिया हेड अजय चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments