Subscribe Us

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में विख्यात बाँसुरीवादक प. रोनू मजूमदार की लाइव परफॉरमेंस

  •  श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के निमित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान एवं स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में विख्यात बाँसुरीवादक प. रोनू मजूमदार के लाइव कॉन्सर्ट ताल तरंग (सांस्कृतिक संध्या) का शानदार आयोजन
  • - बाँसुरीवादन/ शास्त्रीय संगीत सिर्फ मनोरंजन के साधन मात्र ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला - प. रोनू मजूमदार शिष्य प. रवि शंकर भारत रत्न विख्यात बाँसुरी वादक, महर संगीत घराना भारत
  • - शास्त्रीय संगीत, बाँसुरी वादन एवं तबला ये सिर्फ संगीत विधाऐं नहीं है, ये हमारी समृद्ध प्राचीन सांस्कृतिक विरासत, यह कॉन्सर्ट भगवान श्रीराम को समर्पित - डॉ सुधीर गिरी, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह।
  • - स्पिक मैके (सोसाइटी फॉर दी प्रमोशन ऑफ इण्डियन क्लासिकल म्यूजिक एण्ड कल्चर अमॉग्स्ट यूथ) देश की साँस्कृतिक विरासत को युवा पीढ़ी के साथ करा रही है आत्मसात - डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति एवं अधिकारिक प्रतिनिधि समूह चेयरमैन
  • - समूह चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी के साथ मिलकर प. रोनू मजूमदार, स्पिक मैके की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन डूंगा, मशहूर तबला वादक इन्द्रनील मलिक एवं कल्पेश मुखर्जी को पगड़ी, पटका एवं स्मृति चह्न भेंट कर सम्मानित किया।



मेरठ। श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित आज संस्थान में देश की सबसे प्रतिष्ठित कल्चरल सोसाइटी स्पिक मैके के संयुक्त तत्वाधान में देश के विख्यात बाँसुरी वादक प. रोनू मजूमदार के शानदार बाँसुरी वादन ताल तरंग का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें प. रोनू मजूमदार ने ‘‘राम आयेंगे, आयेंगे, राम आयेंगे‘‘ एवं ‘‘श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में‘‘ समेत ‘‘हे राम, हे राम - जग में साँचों तेरो नाम‘‘ व ‘‘पायोजी मैने राम रतन धन पायो‘‘ समेत एक दर्जन से अधिक राम भक्ति की धुन बजाकर माहौल को पूरी तरह श्रीराममयी कर दिया।



श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के श्री रविन्द्रनाथ टैगोर ओपन सांस्कृतिक ऑडिटोरियम में प. रोनू मजूमदार की बाँसुरी वादन लाइव कॉन्सर्ट ‘‘ताल तरंग‘‘ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुविख्यात बाँसुरी वादक प. रोनू मजूमदार, समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी स्पिक मैके की वाईस प्रेसीडेन्ट श्रीमती सुमन डूंगा, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा, कुलपति प्रो. राकेश यादव, सुप्रसिद्ध तबलावादक इन्द्रनील मलिक आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।



इसके बाद प. रोनू मजूमदार ने बाँसुरी पर सबसे पहले ‘‘पायोजी मैंने राम रतन धन पायो‘‘ की शानदार धुन बजाकर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। साथ ही आज के चर्चित गीत ‘‘राम आयेंगे, आयेंगे, राम आयेंगे - मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जायेंगे‘‘ एवं ‘‘हे राम, हे राम - जग में साँचो तेरो नाम‘‘ धुन बजाकर सभी श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में यह सांस्कृतिक आयोजन भगवान श्रीराम के प्रति हमारी अगाध आस्था का प्रतीक हैं। 22 जनवरी को संस्थान में दीये जलाकर एवं अतिशबाजी करके शानदार दीपावली मनायेंगे।

 इस अवसर पर सी.ई.ओ. अजय श्रीवास्तव, सलाहकार आर. एस. शर्मा, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डेय, डीन अकेडमिक अफेयर्स डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. अनिल जयसवाल, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. ओम प्रकाश गोसाई, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ. राम निवास शर्मा, डॉ. सर्वनन्द साहू, डॉ. ऐना एरिक ब्राउन, डॉ. एल. एस. रावत, आशी नायर, अरूण कुमार गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अभिषेक जैन, आर. एस. बघेल, मेरठ परिसर निर्देशक डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा, आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ. चारू सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments