Subscribe Us

एमआईईटी में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ

मेरठ। एमआईईटी में महिला प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओं और अभिभावकों के लाभ के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। जिसमे  बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई। महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ गरिमा गर्ग ने बताया हर वर्ष 24 जनवरी को देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस बनाने का उद्देश्य सभी को लड़कियों के अधिकारों के बारे में जागरूक करना है और दूसरों की तरह लड़कियों को भी सभी अवसर मिलना चाहिए। इसकी शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2008 में की गई थी। विभिन्न जानकारी पाकर विद्यार्थी उत्साहित दिखे। कुछ विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर अपनी शंकाएँ दूर कीं। इस मोके पर डॉ गरिमा गर्ग,डॉ रुचि गर्ग, डॉ आशिमा कथूरिया, डॉ निधि चौधरी, निधि गुलाटी, प्रिया, एम पूजा,अदिति, अदिति सिंघल, इकरा राहत,डॉ. श्वेता शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments