- समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार प्रो. वी.पी.एस. अरोड़ा आदि ने हवा में गुब्बारे उड़ाकर एवं ‘‘स्पोर्ट्स मशाल‘‘ जलाकर किया ‘‘रणभूमि-2024‘‘ का शुभारम्भ
- जीवन की किसी भी स्पर्धा में हार नाम की कोई चीज नहीं होती, या तो हम जीतते हैं, या फिर सीखते हैं, इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें - डॉ. सुधीर गिरि, चेयरमैन वेंक्टेश्वरा समूह
- पाँच दिनों तक चलने वाले इस शानदार खेल महाकुम्भ में क्रिकेट, कबड्डी, गोलाफेंक, भालाफेंक, खो-खो, रस्साकसी, हाँकी, 100 मीटर/ 200 मीटर एवं 5 कि. मी. रेस, बाघा दौड़, रिले रेस, बॉलीवाल समेत दो दर्जन से अधिक खेल स्पर्धाऐं आयोजित की जायेंगी
- आदरणीय प्रधानमंत्री जी की ‘‘खेलो इण्डिया‘‘, ‘‘फिट इण्डिया‘‘ जैसी खेल प्रोत्साहन योजनाओं से आज राष्ट्रीय/ अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारतीय युवा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं - डॉ. राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान
- आगामी शनिवार को समापन दिवस पर मुख्य अतिथि विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से वार्षिक स्पोर्ट्स मीट रणभूमि-2024 का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग हाउस (रेड हाउस, ग्रीन हाउस, यलो हाउस एवं ब्लू हाउस) के लगभग 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। पाँच दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुम्भ में शनिवार को समापन पर विजेता टीम एवं खिलाड़ियों को संस्थान की ओर से ट्राँफी, मेडल एवं सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि खेल ही नहीं बल्कि जीवन की किसी भी स्पर्धा में हम कभी हारते नहीं है, जब हम किसी स्पर्धा में प्रतिभाग करते हैं तो, या तो हम जीतते हैं या फिर सीखते हैं कि हमारे प्रदर्शन में कहाँ कमी रह गयी। इसलिए युवा विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग अवश्य करें। प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि फिट इण्डिया खेलो इण्डिया जैसी शानदार योजनाओं से आज भारतीय खिलाड़ी विश्व स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आज रणभूमि-2024 के पहले दिन कबड्डी, भालाफेंक, गोलाफेंक,100 मीटर दौड़ समेत एक दर्जन प्रतियोगिताओं में विजेताओं ने अगले दौर में प्रवेश किया।
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, संयुक्त कुलसचिव डॉ राजेश सिंह मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, सीएफओ विकास भाटिया, दिव्या गिरधर, डॉ लक्ष्मण सिंह, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ विवेक सचान, डॉ मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, अरूण गोस्वामी, एस. एस. बघेल, मंजरी राणा, अनुष्का, रूविना, संजीव कुमार, रश्मि राणा, पूजा ऐरी, नीमा विष्ट, प्रतिभा, रीना नेगी, हरप्रीत कौर, हिमानी, सुमनदीप, पूजा कुमारी, जुनैद, पूजा सिजवाली एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments