मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 30 दिवसीय शीतकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर डॉ बृजेश कुमार, मुख्य अतिथि डॉ मेघा पांडे, वरिष्ठ वैज्ञानिक सीआईआरसी मेरठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ असद आमिर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का आयोजन विभाग द्वारा पिछले 6 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग देकर उनको विभिन्न रोजगारों के लिए प्रशिक्षित करना है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी में उपयोग होने वाली नवीन तकनीकियो से अवगत कराना है।प्रशिक्षण के दौरान छात्र पादप जैव प्रौद्योगिकी, मॉलिक्यूलर बायोलॉजी, जेनेटिक इंजीनियरिंग, बायोइनफॉर्मेटिक्स, सूक्ष्म जैव प्रौद्योगिकी, इंडस्ट्रियल बायोटेक्नोलॉजी, इम्यूनोलॉजी क्षेत्र से संबंधित तकनीकियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ मेघा पांडे ने छात्रों को जैव प्रौद्योगिकी से जुड़ी नई तकनीकियों असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए इस तकनीक से जुड़े लाभों एवं रोजगारों के विषय में बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ हृदेश कुमार ,डॉ दिव्या चौधरी, डॉ सोनिया शर्मा, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ सुबीर कुमार, डॉ अंजली राठी, डॉ रोबिन, डॉक्टर रीनी ,अदिति आकांक्षा, डॉ रजनी त्यागी इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान वॉइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डीन एकेडमिक डॉक्टर संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।
0 Comments