Subscribe Us

फार्मेसी विभाग में विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह की कार्यशाला शुरू

मेरठ। एमआईईटी के फार्मेसी विभाग में बी.फार्मा प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक सप्ताह की कार्यशाला  का आयोजन किया गया। विधार्थियो को हर्बल औषधियो के रासायनिक संघटन एवं उनके विश्लेषण ,निष्कर्षण की तकनीकों व उपकरण अंशांकन के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यशाला के समन्वयक प्रोफेसर डॉ अनुराग चौधरी,डॉ आलोक शर्मा व डॉ अलीमुदीन सैफी रहे। 

कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को औषधीयो के क्षेत्र में प्रयुक्त होने वाली तकनीकों के बारे दक्षता प्रदान करना था। कार्यशाला समन्वयक डॉ आलोक शर्मा व डॉ अनुराग चौधरी ने बताया कि इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यशाला का मॉड्यूल तैयार किया गया था। ये ट्रेनिग विधार्थियो के भविष्य में लाभप्रद सिद्ध होगी। डॉ प्रभास नाथ त्रिपाठी, निलय कुमार नन्दी,सौरभ कुमार व इरफान अली का विशेष रूप से सहयोग रहा। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण ,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,विभाग प्रिंसिपल डॉ गरिमा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ विपिन गर्ग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments