मेरठ। एमआईईटी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम डिस्पेंसरी, परतापुर और फेलिक्स हॉस्पिटल ने मिलकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इसमें फेलिक्स हॉस्पिटल नोएडा से डॉ शुभम अधाना और उनकी टीम ने 62 कॉलेज स्टाफ की जांच की। शिविर में चर्म रोग, नेत्र रोग, ब्लड शुगर चेकअप,मूत्र की सभी जांचें की गईं। इस अवसर पर फेलिक्स हॉस्पिटल से रवि, हिमानी, कन्हैया, और पंकज ने सहयोग किया। बीमा निगम मेरठ से डॉ. अतीक अहमद और डॉ. अरविंद गिरी उपस्थित रहे। एमआईईटी से चीफ फाइनेंस ऑफिसर चिन्मय सिंह, रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ, अमित शर्मा, और मीडिया हेड अजय चौधरी भी मौजूद थे।
0 Comments