Subscribe Us

मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एग्री क्लीनिक का उद्घाटन

 मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में एग्री क्लीनिक का उद्घाटन

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, परतापुर में एग्री क्लीनिक का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन डॉ. के.एल. खान और डॉ. हिमांशु शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर डॉ. हिमांशु शर्मा ने जानकारी दी कि कृषि विभाग में शुरू किया गया यह एग्री क्लीनिक किसानों को खेती से जुड़ी हर समस्या का समाधान उपलब्ध कराएगा। यहां से किसानों को फसलों, फलों और सब्ज़ियों की बुवाई का सही समय, उन्नत किस्म के बीज, बीज की मात्रा, खरपतवार नियंत्रण, कीट और रोग प्रबंधन जैसी जानकारी दी जाएगी।

इसके साथ ही पशुपालन से संबंधित समस्याओं जैसे मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन और खरगोश पालन की प्रजाति, खान-पान और देखभाल की जानकारी भी किसानों को दी जाएगी। किसान भाई अपनी समस्या का समाधान मोबाइल फोन पर या सीधे कॉलेज आकर डॉ. ऋषिपाल (प्राध्यापक) और डॉ. जय प्रकाश कन्नौजिया (सह-प्राध्यापक) से प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर डॉ. रघुवीर सिंह, डॉ. हेमा नेगी, डॉ. ऋषि पाल, डॉ. जय प्रकाश कन्नौजिया, डॉ. माधुरी गुप्ता, सुमित, कपिल कुमार, डॉ. योगेश कुमार, रूपल चौधरी सहित कृषि विभाग के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments