Subscribe Us

बी.एड विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई



मेरठ। बागपत बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का ऑनलाइन आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में बी.एड विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया। जिसमें  छात्र-छात्राओं ने कविता, संवाद, स्लोगन, वार्तालाप आदि के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए तथा यूथ आइकन स्वामी विवेकानंद से प्रेरित होकर उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर प्रियांशु गोयलए नीतू,  सीमा रानी, नेहा चौहान आदि छात्र-छात्राओं ने प्रशंसनीय प्रस्तुति की। 

विभाग के सभी शिक्षकों ने स्वामी विवेकानंद तथा भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी आस्था पर प्रकाश डाला। विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने सभी प्रतिभागियों को विवेकानंद की कुछ अविस्मरणीय तथा गौरवान्वित करने वाली घटनाओं से अवगत कराया तथा  बहेतर समाज की स्थापना अच्छे युवा से होगी। कार्यक्रम का आयोजन विभाग के कोऑर्डिनेटर मयंक वर्मा ने किया तथा सभी छात्र छात्राओं को समाज के प्रति उनके कर्तव्यों  से अवगत कराया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक  अशोक कुमार शर्मा, प्रवेश कुमार, रजनीश कौशल,मयंक वर्मा आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments