Subscribe Us

एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई



मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय युवा दिवस के तहत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। इस दौरान एनएसएस इकाई के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन सेमिनार में मौजूद रहे। एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सिरोही ने समस्त शिक्षक गण एवं छात्र छात्राओं को विवेकानंद जयंती की बधाई दी।

एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ संदीप सिरोही ने कहा की स्वामी विवेवकानंद जयंती मनाई जा रही है। देश में इनकी जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। हर वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है। स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र था और इनका जन्म 12 जनवरी 1863 में कोलकाता में हुआ था। इनके पिता कलकत्ता हाईकोर्ट में एक वकील थे और माता धार्मिक विचारों की महिला थीं। स्वामी विवेकानंद ने 25 की उम्र में परिवार छोड़कर संन्यास धारण कर लिया था। 1893 में अमेरिका के शिकागो में विश्व धर्म महासभा उनके द्वारा दिया गया भाषण विश्व प्रसिद्ध है। इसी भाषण के बाद दुनिया ने उनकी अध्यात्मिक सोच और दर्शन शास्त्र से प्रभावित हुई। 

इस अवसर पर एमआईईटी ग्रुप के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ अरुण पर्वते,मीडिया प्रभारी अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments