मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ग्राम जटोली में जागरूकता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज को ना कहो, बाल विवाह बंद करो, भ्रूण हत्या बंद करो, छेड़खानी बंद करो आदि जैसे महिलाओं के विभिन्न मुद्दों पर गांव में जागरूक किया।
एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे देश में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका सबसे बड़ा उद्देश्य लड़कियों को अलग-अलग तरीके के अवसर प्रदान करवाना है ताकि वह शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के प्रति जागरूक रहें। इस कार्यक्रम में पार्षद मनीष कुमार, हेड टीचर योगेंद्र पाल सिंह, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉ हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments