Subscribe Us

एमआईईटी में उत्तर प्रदेश दिवस पर "यूपी हमारी पहचान" कार्यक्रम का आयोजन




मेरठ। एमआईईटी  संस्थान के बीएड विभाग और बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उत्तर प्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में यूपी हमारी पहचान नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कोविड-19 प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में बी एड विभाग , बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा स्लोगनों, कविता पाठन तथा स्पीच के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए तथा युवा ऊर्जा से परिपूर्ण उत्तर प्रदेश की उपलब्धियों को बताया। जिसमें बीएड विभाग के गौरव गोयल ने स्वयं निर्मित स्लोगनों,  मुस्कान ने कविता तथा माइक्रोबायोलॉजी में बायोटेक्नोलॉजी विभाग की तनु सिवाच, अदिति तथा तुलसी मोगा ने स्पीच के माध्यम से यूपी दिवस पर विचार प्रस्तुत किए ।

इस अवसर पर बी एड विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने यूपी स्थापना दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित यूपी दिवस के इतिहास को बताया तथा भारतीय गणतंत्र में यूपी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । बायो टेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्राचार्य डॉ शालिनी शर्मा तथा डॉ दिव्या चौधरी, अभिनव सिंह, मेघा त्यागी आदि शिक्षक गणों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।  

कार्यक्रम का संचालन बी एड विभाग के शिक्षक मयंक वर्मा ने किया तथा यूपी स्थापना दिवस यूपी दिवस की विस्तृत जानकारी सभी छात्र छात्राओं को प्रदान की। तथा संसाधनों, सांस्कृतिक विरासत, आस्थाओं तथा युवा ऊर्जा से भरपूर उत्तर प्रदेश राज्य की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में मानसी, प्रियंका सूद, गौरव गोयल, मुस्कान, शालू ,वंदना, तनु, तुलसी, अदिति आदि छात्र छात्राएं शामिल रहे।  कार्यक्रम में अशोक कुमार शर्मा, मयंक वर्मा, रजनीश कौशल, प्रवेश कुमार, मेघा त्यागी, अभिनव सिंह,  डॉक्टर दिव्या चौधरी आदि शिक्षक गणों का सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments