Editor Ajay Chaudhary
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा संस्थान में स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से तीनदिवसीय वार्षिक स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2022 का शानदार शुभारम्भ हुआ। तीन दिनो तक चलने वाली इस खेल प्रतियोगिता में कुश्ती, कबड्डी, हॉकी, फुटबाल, दौड़, रस्साकशी समेत दो दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताऐ आयोजित की जायेगी। संस्थान के ध्यानचन्द्र खेल परिसर में आयोजित स्पोर्टस मीट स्पर्धा-2022 का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, प्राचार्य विम्स डॉ सतीश अग्रवाल, नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ एना ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं सफेद कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर किया।
अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि खेल मंत्रालय भारत सरकार की खेलो इण्डिया जैसी शानदार योजना से देश में खेल प्रतिभाऐ आगे आकर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओ में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। जिसके कारण पिछले कुछ वर्षो में एशियाड गेम्स एवं ओलम्पिक में भारत का वर्चस्व बढा है। हम अपने यहां अध्यनरत छात्र-छात्राओ को पढाई के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओ के लिए तैयार कर रहे है। प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि विश्वविद्यालय की छात्रा अजहा खान (रस्साकशी) ने इस वर्ष दो अन्तर्राष्ट्रीय मेडल जीतकर देश का मान बढाया है। इसके अलावा सुमित (एथलैटिक) सन्दीप सिंह समेत आधा दर्जन छात्र-छात्राऐ राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे है।
वेंक्टेश्वरा स्पोटर्स मीट स्पर्धा-2022 को कुलपति प्रो पीके भारती, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डॉ सतीश अग्रवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। आज आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओ में 100 मीटर/400 मीटर दौड, रिले रेस, भाला फेंक, खो-खो, आदि स्पर्धाऐं शामिल रही।
इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ एना ब्राउन, डॉ सीपी कुशवाह, डॉ एसएन साहू, कोच अभिनव राणा, डॉ मोहित शर्मा, एचआर हेड शिव शंकर, राष्ट्रीय एथलीट सुमायरा जावेद, कोच पुरूजीत सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी जोगिन्दर सिंह, विश्वास त्यागी, एसएस बघेल, सीओ गुरूदयाल सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments