AJAY CHAUDHARY
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान में विगत तीन दिनो से आयोजित वार्षिक स्पोर्टस मीट "स्पर्धा-२०२२" का शानदार समापन हुआ। इस तीनदिवसीय स्पोर्टस मीट में दो दर्जन से अधिक खेल प्रतिर्स्पाधाओ के विजेता खिलाडियो में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमरोहा ने ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
वेंक्टेश्वरा संस्थान के "ध्यानचन्द खेल परिसर’’ में आयोजित ’’वेंक्टेश्वरा स्पोर्टस मीट "स्पर्धा-2022" के समापन समारोह का शुभारम्भ जिलाधिकारी अमरोहा बालकृष्ण त्रिपाठी वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, कुलपति प्रो पीके भारती एवं नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ एना ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अन्तिम दिन आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओ में भाला फेंक, क्रिकेट-20/20 लीग, ऊँची कूद, लम्बी कूद, बाघा दौड, रस्साकशी एवं गोला फेंक आदि स्पर्धाएं रही। निर्णायक मेडल के निर्णय के बाद खेल प्रतिस्पर्धाओ के विजेता खिलाड़ियो को मुख्य अतिथि ने संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर ट्रॉफी एवे मेडल देकर सम्मानित किया।
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अमरोहा ने कहा कि पढ़ाई के अलावा आज स्पोर्टस में युवाओ के लिए शानदार कैरियर विकल्प है। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने वालो की तो कोई तुलना ही नही, राष्ट्रीय स्तर पर भी मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को भी विभिन्न राज्य/केन्द्र सरकार शानदार नौकरिया ऑफर करती है, इसीलिए जिन युवाओ को स्पोर्टस में रूचि है वो इसे अपना मिशन बनाकर उसका गहन प्रशिक्षण ले।
समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि वेंक्टेश्वरा में अध्यनरत कोई छात्र किसी अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग करता है, तो विश्वविद्यालय उसकी मुफ्त शिक्षा के साथ-2 उसे स्पर्धा में प्रतिभाग के लिए स्पॉन्सर करेगा। समापन समारोह को प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं कुलपति डॉ पीके भारती ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलसिचव डॉ पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, डॉ राजेश सिंह, डॉ एना ब्राउन, डॉ सीपी कुशवाह, डॉ एसएन साहू, कोच अभिनव राणा, अरूण गोस्वामी, डॉ मोहित शर्मा, एचआर हेड शिव शंकर, राष्ट्रीय एथलीट सुमायरा जावेद, कोच पुरूजीत सिंह, पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी जोगिन्दर सिंह, विश्वास त्यागी, एसएस बघेल, सीओ गुरूदयाल सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments