Subscribe Us

डॉ सीवी रमन की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया



मानवीय जीवन में विज्ञान का बेहद महत्वपूर्ण स्थान : डॉ आलोक चौहान



मेरठ। विज्ञान प्रसार नेटवर्क,एनएसएस इकाई एवं एमआईटी साइंस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में डॉ.सीवी रमन की याद में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आयोजित किया गया। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान ने अपने उद्बोधन में डॉ. सीवी रमन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए रमन प्रभाव के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की समाज के उत्थान और आत्मनिर्भर देश को बनाने में विज्ञान और प्रौद्योगिकी का महत्वपूर्ण योगदान है और हमेशा रहेेगा। 
डॉ हिमांशु शर्मा ने विज्ञान के विकास के साथ प्रकाश के माध्यम का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार दीपक की लौ से लेकर एलईडी, सीएफएल से बल्ब का आविष्कार हुआ। विज्ञान और तकनीक का महत्व पर आयोजित प्रतियोगिता में यश गिरी प्रथम, तुषार पटेल द्वितीय और नेहा तृतीय रही। इस दौरान विज्ञान गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अजय चौधरी, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ नीरज कांत शर्मा, डॉ गौरव शर्मा, डॉ आर.एस परमार, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ दिग्विजय सिंह मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments