मेरठ। एमआईईटी में अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आज सुबह 10:00 बजे, एमआईईटी क्लब में आयोजित किया जाएगा। सभी शहर वासियों से अनुरोध है, कि वह कैंप में आए और रक्तदान करें। आपके द्वारा किया गया एक यूनिट ब्लड चार जिंदगियां बचा सकता है। क्योंकि खून से निकाले जाने वाले चार कंपोनेंट अलग-अलग बीमारियों में मरीज के काम आते हैं।
कार्यक्रम आयोजक अजय चौधरी ने बताया की रक्तदान करने वाले हर व्यक्ति को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। डोनर कार्ड के जरिए कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एक यूनिट खून बिना किसी डोनर के ले सकता है। शिविर में मीडिया पार्टनर अमर उजाला और रेडियो पार्टनर रेडियो मेरठ 89.6 एफएम है।
रक्तदान से जुड़ी यह बातें रखें ध्यान
॰18 से 60 साल का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
॰ 45 किलो वजन 12.5 ग्राम हीमोग्लोबिन वाला व्यक्ति रक्तदाता हो सकता है।
॰ रक्तदान में महज 10 मिनट लगते हैं।
॰ रक्तदान कष्ट रहित साधारण प्रक्रिया है।
॰ रक्तदान के बाद शरीर में स्वच्छ नए रक्त का निर्माण तेजी से होता है।
॰ रक्तदान से मनुष्य बीमारियों से दूर रहता है।
0 Comments