मेरठ। बागपत बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के स्कूल ऑफ एजुकेशन द्वारा आर्ट्स एंड एसथेटिक्स विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल रहे। कार्यशाला का शुभारंभ विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यशाला में पिडीलाइट की कला विशेषज्ञ श्रीमती गीतू शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को आगामी 5 दिन कार्यशाला में होने वाले कार्यक्रमों से परिचित कराया तथा कार्यशाला के प्रथम दिन क्ले आर्ट के अंतर्गत डेंजर बर्ड् बनाना सिखाया।
कार्यक्रम समन्वयक कोऑर्डिनेटर मयंक वर्मा ने बी.एङ के सभी छात्र छात्राओं को आर्ट्स एंड एसथेटिक्स विषय को उनके सिलेबस में शामिल करने के उद्देश्यों से परिचित कराया तथा व्यावसायिक कौशल में इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बीएड विभाग के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक अशोक कुमार शर्मा, मयंक वर्मा, रजनीश कौशल, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments