Subscribe Us

पिंकिश फाउंडेशन के सखी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बच्चियों को मासिकधर्म की जानकारी दी


Campus Adda Live | Editor Ajay Chaudhary


मेरठ। पिंकिश फाउंडेशन पिछले 5 वर्षों से महिला स्वास्थ्य के लिए कार्यरत हैं। मेरठ मे इन 5 वर्षों मैं बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं। पिंकिश फाउंडेशन गांव व बस्तियों मैं जाकर महिलाओं व बच्चियों के बीच मासिक धर्म के बारे मे जागरूकता फैला रहा हैं।

पिंकिश फाउंडेशन एक नई पहल लेकर आया हैं, जिसमे सखी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मेरठ के बेसिक शिक्षा विभाग के समर्थन व सहयोग के साथ मिशन शक्ति के अंतर्गत मेरठ जिले के सभी सरकारी स्कूलों की 6 से 8 कक्षा  तक की सभी बच्चियों को मासिकधर्म की जानकारी के साथ साथ सभी छात्रों को मुफ्त सैनिटरी पैड्स भी दिए जायेंगे। इस कार्यक्रम की शुभारंभ मेरठ बीआरसी पूर्वा अहिरान पर हुआ। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग से डिस्ट्रिक कॉर्र्डिनेटर बेसिक शिक्षा रश्मि अल्हावत,  (डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर कस्तूरबा गांधी बालिका आवास विद्यालय) मयंक मिश्र  के साथ साथ सभी ए.आर. पी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम मे पिंकिश फाउंडेशन से शालिनी गुप्ता ने सभी ए.आर.पी को ट्रेन किया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से पिंकिश फाउंडेशन की यही पहल हैं कि हम मेरठ जिले  को उत्तरप्रदेश  का पहला ऐसा जिला बनाने जो पूर्ण तरह से मासिकधर्म साक्षर जिला हो। इस कार्यक्रम को पीएनजी के द्वारा स्पॉन्सर किया जा रहा है कार्यक्रम में एसआरजी पूनम राणा मीनाक्षी राणा राजरानी शर्मा व सीमा पवार का सहयोग रहा।  कार्यक्रम की शुरुआत में करीब 40 हज़ार बालिकाओं को जागरूक किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments