Subscribe Us

वैक्सीनेशन कैंप में 153 को लगाई बूस्टर डोज़ , 7वां टीकाकरण शिविर आयोजित




मेरठ। कोरोना के खिलाफ जारी मुहिम के तहत यूपीएचसी मलयाना के सहयोग से एमआईईटी में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 7वां टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में एमआईईटी के 153 स्टाफ को तीसरी बूस्टर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई । यूपीएचसी मलयाना से प्रभारी डॉ वी.के अग्रवाल, एएनएम प्रीति गुप्ता, आशा कार्यकर्ता सविता, लैब टेक्नीशियन प्रभाकर त्रिपाठी आदि का सहयोग रहा।

 एमआईईटी के रजिस्ट्रार संजय वशिष्ठ ने कहा कि लोग बिना किसी हिचक और डर के वैक्सीन लगवाएं और भ्रांतियों से बचें। कोरोना वायरस को हराने के प्रयास में यह उनका 7वां शिविर है। इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डीन एकेडमिक डॉ भावना मालिक, मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments