Subscribe Us

शोभित विश्वविद्यालय मेरठ को बेस्ट एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड



Campus Adda Live | Editor Ajay Chaudhary

मेरठ। शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी  मेरठ को इंडियन एजुकेशन नेटवर्क द्वारा आयोजित 11वे उच्च शिक्षा और कौशल विकास शिखर सम्मेलन में  बेस्ट एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।  विश्वविद्यालय को यह सम्मान पेटेंट एवं अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने के लिए दिया है। शोभित विश्वविद्यालय तकनीकी विश्वविद्यालय में पेटेंट एवं रिसर्च के क्षेत्र में देश के प्रमुख 5 संस्थानों में शुमार है। 

विश्वविद्यालय ने पिछले 3 वर्षों में ढाई सौ से अधिक पेटेंट प्रकाशित किए हैं। विश्वविद्यालय को यह सम्मान इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया की सीओओ डॉ अभिलाषा गौर के कर कमलों द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एपी गर्ग ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एपी गर्ग ने कहा कि  इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय के गौरवान्वित छात्रों, सफल पूर्व छात्रों,  शोधार्थियों एवं विश्वविद्यालय तथा राष्ट्र के लिए समर्पित शिक्षकों को जाता है। 

स अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने विश्वविद्यालय को मिले अवार्ड के लिए सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी। प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ  जयानंद ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कॉर्पोरेट रिलेशन निदेशक श्री देवेंद्र नारायण को उनके  द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए आउटस्टैंडिंग इंस्टीट्यूशनल लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया।


Post a Comment

0 Comments