मेरठ। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में जापान बेस्ड प्रतिष्ठित ऑटोमोटिव कम्पनी आयसिन ऑटोमोटिव प्रा0 लि0 ने डिजिटल इण्डिया ,स्किल इण्डिया के संयुक्त तत्वाधान में कैम्पस प्लेसमेन्ट ड्राईव का आयोजन किया, जिसमें गजरौला एवं मेरठ परिसर के 250 से अधिक छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। तीन राउण्ड के कठिन साक्षात्कार के बाद कम्पनी ने 38 छात्र-छात्राओ को जॉब के लिए चयनित कर संस्थान प्रबन्धन के साथ मिलकर उनको ऑफर लेटर प्रदान किये।
वेंक्टेश्वरा समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने चयनित छात्र-छात्राओ को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के द्वारा वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राऐ देश-विदेश में सफलता का परचम लहरा रहे है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डे, मेरठ परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह, निदेशक एकेडमिक डॉ राकेश यादव, प्लेसमेन्ट निदेशक डॉ अनिल जयसवाल, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, डॉ एसएन साहू, डॉ वर्षा यादव, डॉ विवेक सचान, डॉ योगेश्वर शर्मा, अरूण गोस्वामी, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments